Quran aur hadis scenpage ke sath ilm e gaib hazir nazir namaz ka bayan noor bashar wahabi ka aitraz ka jawab eid e milad un nabi WASEELA imam ke piche surah fathiha na padhne ki dalil wahabi ka Redd Badmazhab ka radd batil firqe ka Redd ilm e gaib milad un nabi sallahu alaihi wasallam

Sawab ki Niyat Se Donet Kijiye paypal se

Name of drop-down menu

Hot Posts

Friday, 20 May 2016

बे पर्दा औरत और Qabar ka azab

बे पर्दा औरत और क़बर का अज़ाब


बात करती है (fb) से में ये नहीं कहता के (fb) उसे न करो दुनिया में बहुत सी चज़े अच्छी/बुरी है बस उसे इस्तमाल कैसे करना ये हम पर डिपेंड, करता है

कुछ लोग (fb) को सिर्फ ज़्यादा (friends) बना ने के लिए उसे करते है कुछ चैट के लिए और कुछ (fb) के जरिए इस्लाम को फैला रहे है

इस नए दौर में जिन्हे क़ुरान की एक आयत पढ़ने का टाइम नहीं था हम पूरा दिन आप को क़ुरान की आयत ए और हदीस ए नबवी सुनते है

सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम तो ये हुआ अच्छा इस्तमाल अब हमारे असली मक़सद पर आते है

फेसबुक पर झाहिल्यात के सिवा कुछ नहीं दीखता मेरे मुस्लिम बहने कल तक जो पर्दा करती थी

आज बे पर्दा हो कर (fb) पर अपने (pic) अपलोड करती नज़र आती है कोई लड़का/लड़की पूरा दिन चैट करती नज़र आते

है लडकियो को पहले रिक्वेस्ट भेजते है, फिर अच्छी अच्छी बाते करते है,

फिर उस लड़की को यह अहसास दिलाते है की दुनिया में सब से ज़्यादा प्यार वही करता है,

और झूठे वाडे करते नज़र आते है अल्लाह कसम अगर तुम्हे झूठे वादों की सजा बता दूँ

तो तुम कभी वडा न करो गए (अगर अक़ल है तो) अब एक दिन लड़का किसी और से शादी कर लेता है,

और वह लड़की अकेली रह जाती है फिर वो बहाने बनता है इग्नोर करता है ये है फेसबुक की हक़ीक़त, मेरी बहनो ऐसे जाहिल लड़कों से दूर रहो,

तुम क़यामत के दिन क्या मुँह दिखाओ गए क्या ये खो गई के हमे किसी ने बताया न था?

बेपर्दा औरत चाहे (FB) पर हो या असल ज़िंदगी में गुनाह उठना है होगा

अब असली ज़िंदगी में;

अब इस्लाम की हक़ीक़त जानो,बे,पर्दा औरत इस्लाम गैर मर्दो से पर्दा करने का हुक्म देता है,

और तुम बे परवाह हो कर (FB) पर अपना जिस्म दिखा रही हो, दुनिया को अपना जिस्म दिखा रही हो, ताके वो देख कर मज़े ले सके?

अल क़ुरान

और मुसलमान औरतो को हुक्म दो अपनी निगाहे कुछ नीची रखे और परसाई की हिफाज़त करे और अपना बनाओ न दिखाए मगर जितना खड़ ही जाहिर है.

और दुपट्टे अपने गिरेबानो पर डाले रहे और अपना सिंगार जाहिर न करे मगर अपने शौहरों पर

(कंज़ुल ईमान,पड़ा 18,सौराह नूर,आयत 31)

क्या तुम हुस्सैनी हो? ज़रा अपनी शक्ल देखो क्या तुम प्यारे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वस्सल्लम की उम्मती हो,

अगर हो तो मेरे बहनो पर्दा कर लो, आप ये न समझ न के (fb)पर बैठे, ये पेज पर क्या बाते कही जा रही है,

में तुम्हरे नबी की उम्मती और तुम्हारी छोटी बेहेन हूँ,

आज तुम्हरे तन से कपडा खा गायब हो गया, आज तुम अपने जिस्म की नुमाइश कर रही हो छोटे कपडे पहन कर स्कूल कॉलेज जाती हो,

खा गया वह पर्दा कहा है जो तुम्हे इस्लाम ने दया था क्या तुम्हे अल्लाह का डर नहीं?

ए मेरे प्यारी बहनो तुम न सेह पाओ गए कबर का अज़ाब न सेह पाओ गए तुम्हारा जिस्म नाज़ुक है

तुम बहुत कमज़ोर हो, मर्द तो मर्द है अगर अल्लाह अपना अज़ाब पत्थर/पहाड़ पर भी डाल दे तो वो भी अल्लाह का अज़ाब नहीं सही पाए गए,

ए मेरे बहनो तुम अल्लाह के अज़ाब की कैसे बर्दास्त करोगे,
अल्लाह अमल की तौफीक दे अमीन


*************************************
☆ Beparda Aurat Par Sakht Azaab …..

» Unn Auraton Par Jahannam Me Sakht Kode Mare Jayenge Jo Kapda Pehne Huye Bhi(Khula Jism) Barhana Nazar Aati Hain.

– (Muslim Sharif)

» Mas’Ala : Aise Barik Kapde Ka Paijamah Jis Se Raan Ya Sitr Ka Koi Hissa Chamakta Ho Uss Kapde Ko Pehn’na Haraam Hain.

– (Bahare Shariat)

» Sabak : Lihaza Aurte Aise Kapdo Se Parhez Karo Jis Se Jism Ka Ek Bhi Hissa Nazar Aane Lage. Aur Jis Se Namehram Ki Nazar Mayil(Attract) Hone Lage.

JOIN SUNNI WHATSAPP GROUP :-9096751100

1 comment:

  1. Beshak,Meri behne ya betiya koi Numaish ya bazaar mein bechne,kharidne ke cheez nahi ke wo paraye mard ko mayil(attract) karne ke liye kapde pehne.

    ReplyDelete

Don’t Post Spam Links, thanks For Visiting plz comments