Quran aur hadis scenpage ke sath ilm e gaib hazir nazir namaz ka bayan noor bashar wahabi ka aitraz ka jawab eid e milad un nabi WASEELA imam ke piche surah fathiha na padhne ki dalil wahabi ka Redd Badmazhab ka radd batil firqe ka Redd ilm e gaib milad un nabi sallahu alaihi wasallam

Sawab ki Niyat Se Donet Kijiye paypal se

Name of drop-down menu

Hot Posts

Saturday, 21 May 2016

tasweer banana

हदीस पाक:

हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया:-
हर तस्वीर बनाने वाला जहन्नमी है अल्लाह तआला हर एक तस्वीर(Photo) के बदले जो उसनें बनाईं है।
एक मखलूक पैदा करता है कि वो उसको दोजख में अजाब दे।

📚(सही मुस्लिम)


हदीस हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कयामत में सबसे ज्यादा अजाब तस्वीर(Photo) बनाने वाले को होगा।

📚( सही बुखारी, सही मुस्लिम)

हदीस पाक:
हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया :- तस्वीर बनाने वाले को(Photo graphar) को अजाब होगा उस वक्त तक कि वो अपने बनाये हुए फोटो में रूह न फूंक दे और ये उसके बस की बात नहीं।

📚(सही बुखारी,)

हदीस हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया:- अल्लाह तआला ने इरशाद फरमाया है कि इससे बङकर जालीम कोन होगा जो बनाये हुए की तरह (Photo) बनाने चला।
📚(सही बुखारी, सही मुस्लिम)

हदीस हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया:- कयामत में दोजख से एक गर्दन निकलेगी जिस की 2 आँखें जिनसे वो देखेगी और 2 कान होंगे जिनसे वो सुनेगी और एक जबान होगी जिनसे बोलेगी वो कहेगी मैं 3 शख्स पर मुसल्लत (भारी) होगी।
1:- मुशरीक
2:-सरकश
3:-तस्वीर बनाने वाला(photographar)
📚(सूनन तीरमीजी,)

हदीस सबसे ज्यादा अजाब अल्लाह के नजदीक तस्वीर बनाने वाले को होगा।
📚 (मीशकात जिल्द 2,सफा 188)
कयामत के दिन अल्लाह तआला की बारगाह में सबसे ज्यादा सख्त तरीन अजाब उन तस्वीर बनाने वालों पर है जो खुदा के बनाएं हुए कि नकल करें।
📚(बुखारी शरीफ)

हजरत अब्बास रदीयल्लाहो अन्हु ने फरमाया:-" कि अगर तुम्हारे लिए ऐसा करना जरूरी हो जाए तो शजर व हजर जैसी शक्ल बनाओं
जिसमें रूह ओर जान न हो।
📚(मिशकात शरीफ-बाबे तस्वीर फस्ले अव्वल)

हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने ईरशाद फरमाया :-जिस घर में कुत्ता और तस्वीर (जानदार) हो, उस घर में रहमत के फरिश्ते दाखिल नहीं होते।
📚(फतवाए रजवीया जिल्द 9 सफा 143)

फिर है कि अहदीस इस बारे में ततवीर पर है की जिसका कसदन इनकार करने वाला कमसकम गुमराह बद दीन है।

नोट मेरे अजिज दोस्तों इन हदीसे पाक कृ पङने के बाद उन लोगों को सोचना चाहिए जो अपनी प्रोफाइल में अपनी खुद की या किसी जानदार की फोटो रखते है।
मकसद सिर्फ और सिर्फ इसलाह है किसी का दील दुखा हो तो माफ करना।

✔क्या आप जानते है...... तस्वीर ! ....आज तस्वीर में हम इतने मुबतिला हो गए है......
Whatsapp, Fb Mobile, Reader Books, Maltimidia ,
रब्बे करीम की पनाह

ताजदारे अम्बीया सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम ने ईरशाद फरमाया:-गिरजाघर में न जाओ कि वहां तस्वीर होती है और जो तस्वीर बनाते है वो बदतरीन मखलूक है।
📚 बुखारी शरीफ जिल्द1,सफा 62,मुस्लिम1/201,फतवाए रजवीया 8/146

JOIN SUNNI WHATSAPP GROUP :-9096751100

No comments:

Post a Comment

Don’t Post Spam Links, thanks For Visiting plz comments