हैपी न्यू ईयर की मुबारकबाद देना कैसा है ??
एक हदीस बयान की जाती है : - हज़रत अबू सईद खुदरी रजी अल्लाहो अनहो ने बयान किया की नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया तुमअपने से पहली उम्मतो की एक बालिश्त और एक एक गाज में इतेबा करोगे यहाँ तक के अगर वो किसी गोह के सुराख (Lizard's hole) में दाखिल हुए होंगे तो तुम भी उनकी इतेबा करोगे हमने पूछा या रसूलल्लाह क्या यहूद व नशारा से मुराद है??आप ने फरमाया फ़िर कौन ???इसे बुखारी और मुस्लिम ने रिवायत किया है "अल लूलू वलमरजन ह (2/1708)
नोट :- इस हदीस से ये मालूम हुआ नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने ये पेशेनगोइ कर दी है के मुसलमान यहूद और नशारा की इत्तेबा करेंगे ! और आज हम सब देख सकते है के मुसलमान आँख बँद करके यहुदियो और ईसाइयों की इत्तेबा कर रहे है . अभी कूछ रोज़ पहले कूछ मुसलमान " मैरी क्रिस्मस " की मुबारकबाद देते हुए नज़र आये और अब न्यू ईयर के मौकों पर यहुदो नसारा की पैरवी करते देखे जा सकते है ! हमारी अपनी सोंच ख़त्म हो चुकी है और हम हर वो काम करने में खुशी महसूस करते है जो यहुदियो और ईसाइयों का फ़ैशन है , ये भी नही सोचते के वो काम हमारा दीन हमारे मुआशरा के लिये ठीक नही ! क्या हैपी न्यू ईयर कहकर यहूद ओ नसारा की इत्तेबा नही कर रहे है ??हमारा इससे क्या वास्ता ?? और सबसे जरुरी बात ये की हम्मे कई भाई ऐसे भी हे जो यहाँ तक नहीं जानते की हमारी तारीख क्या हे इस्लाम में पहला महीना कोन सी हे बहरहाल.......अल्लाह तआला हर सुन्नी मुसलमान को अपने दीन को बचाये रखने की अक्ल दे और दुनिया के फ़ितनो से महफूज़ रखे.
आमीन !
JOIN SUNNI WHATSAPP GROUP :-9096751100
एक हदीस बयान की जाती है : - हज़रत अबू सईद खुदरी रजी अल्लाहो अनहो ने बयान किया की नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया तुमअपने से पहली उम्मतो की एक बालिश्त और एक एक गाज में इतेबा करोगे यहाँ तक के अगर वो किसी गोह के सुराख (Lizard's hole) में दाखिल हुए होंगे तो तुम भी उनकी इतेबा करोगे हमने पूछा या रसूलल्लाह क्या यहूद व नशारा से मुराद है??आप ने फरमाया फ़िर कौन ???इसे बुखारी और मुस्लिम ने रिवायत किया है "अल लूलू वलमरजन ह (2/1708)
नोट :- इस हदीस से ये मालूम हुआ नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने ये पेशेनगोइ कर दी है के मुसलमान यहूद और नशारा की इत्तेबा करेंगे ! और आज हम सब देख सकते है के मुसलमान आँख बँद करके यहुदियो और ईसाइयों की इत्तेबा कर रहे है . अभी कूछ रोज़ पहले कूछ मुसलमान " मैरी क्रिस्मस " की मुबारकबाद देते हुए नज़र आये और अब न्यू ईयर के मौकों पर यहुदो नसारा की पैरवी करते देखे जा सकते है ! हमारी अपनी सोंच ख़त्म हो चुकी है और हम हर वो काम करने में खुशी महसूस करते है जो यहुदियो और ईसाइयों का फ़ैशन है , ये भी नही सोचते के वो काम हमारा दीन हमारे मुआशरा के लिये ठीक नही ! क्या हैपी न्यू ईयर कहकर यहूद ओ नसारा की इत्तेबा नही कर रहे है ??हमारा इससे क्या वास्ता ?? और सबसे जरुरी बात ये की हम्मे कई भाई ऐसे भी हे जो यहाँ तक नहीं जानते की हमारी तारीख क्या हे इस्लाम में पहला महीना कोन सी हे बहरहाल.......अल्लाह तआला हर सुन्नी मुसलमान को अपने दीन को बचाये रखने की अक्ल दे और दुनिया के फ़ितनो से महफूज़ रखे.
आमीन !
JOIN SUNNI WHATSAPP GROUP :-9096751100
No comments:
Post a Comment
Don’t Post Spam Links, thanks For Visiting plz comments